नई दिल्ली,29 जुलाई 2025। संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा पलटवार किया।

पहल्गाम हमले पर संसद में गरमाई सियासत, अमित शाह बोले – आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में किया गया ढेर, विपक्ष पाकिस्तान को दे रहा क्लीनचिट!

लोकसभा में अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया के किसी भी देश के किसी नेता ने भारत से इसे रोकने की अपील नहीं की थी। हमने पहले दिन से ही स्पष्ट किया था कि यह कोई उग्र या युद्ध जैसी कार्रवाई नहीं थी, बल्कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा एक रणनीतिक और आवश्यक कदम था।”

पहल्गाम हमले पर संसद में गरमाई सियासत, अमित शाह बोले – आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में किया गया ढेर, विपक्ष पाकिस्तान को दे रहा क्लीनचिट!

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर भ्रामक प्रचार कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के इस कदम को सराहा गया। मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ लोग देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश सब देख और समझ रहा है।”

सदन में विपक्ष के नेताओं ने हालांकि इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव की मांग करते हुए चर्चा के दौरान नारेबाज़ी की, जिससे कुछ समय के लिए कार्यवाही बाधित भी रही।

Share.
Exit mobile version