नई दिल्ली, 29 जुलाई। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अब तक पाँच दौर की वार्ता विफल हो चुकी है। अब छठे दौर की बातचीत के लिए अमेरिका की टीम 25 अगस्त को भारत पहुंचने वाली है। इस बार दोनों देशों के अधिकारी एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के प्रयास में जुटे हैं, क्योंकि 1 अगस्त की डेडलाइन नजदीक आ चुकी है।

पहल्गाम हमले पर संसद में गरमाई सियासत, अमित शाह बोले – आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में किया गया ढेर, विपक्ष पाकिस्तान को दे रहा क्लीनचिट!

1 अगस्त से पहले मतभेद खत्म करने की कोशिश

भारत सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी टीम अगले महीने के अंत में भारत का दौरा करेगी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्ष मुख्य मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि,

“दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में यह वार्ता अहम मानी जा रही है। हम अंतरिम समझौते की ओर बढ़ रहे हैं।”

टैरिफ निलंबन की अवधि भी खत्म होने को

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत समेत दर्जनों देशों पर टैरिफ (शुल्क) लगाए गए थे, जिनकी निलंबन अवधि 1 अगस्त को समाप्त हो रही है। इस स्थिति में अगर व्यापार समझौता नहीं हुआ, तो भारत के लिए कई उत्पादों पर शुल्क का दबाव बढ़ सकता है।

पिछली वार्ताएं रहीं असफल

पांच दौर की बातचीत में मुख्य रूप से कृषि, ई-कॉमर्स, डेटा सुरक्षा और आयात शुल्क जैसे मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि छठे दौर की बातचीत से कोई रास्ता निकल सकता है।

Share.
Exit mobile version