नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025। देश की प्रमुख विमानन कंपनी एअर इंडिया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की हालिया ऑडिट रिपोर्ट में एअर इंडिया के ऑपरेशन और सुरक्षा प्रबंधन में करीब 100 गड़बड़ियां सामने आई हैं। इनमें 7 खामियां लेवल-1 की हैं, जिन्हें बेहद गंभीर सुरक्षा जोखिम माना गया है।

नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन महादेव जारी

DGCA ने एयरलाइन को 30 जुलाई तक इन 7 खामियों को दूर करने का निर्देश दिया है, जबकि अन्य 44 गड़बड़ियों को 23 अगस्त तक सुधारने को कहा गया है। DGCA की रिपोर्ट के बाद विमानन क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

पहल्गाम हमले पर संसद में गरमाई सियासत, अमित शाह बोले – आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में किया गया ढेर, विपक्ष पाकिस्तान को दे रहा क्लीनचिट!

पायलट और क्रू की ट्रेनिंग में खामी

सूत्रों के मुताबिक ऑडिट में पायलटों और केबिन क्रू की ट्रेनिंग, उनके आराम और ड्यूटी नियमों, उड़ान भरने और उतरने से जुड़े मानकों में भारी लापरवाही सामने आई है। ये खामियां विमान की सुरक्षा और यात्रियों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं।

Share.
Exit mobile version