नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल (25) ने बंगाली मार्केट स्थित एक होटल के कमरे में हीलियम गैस भरकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि हीलियम गैस से आत्महत्या का यह दिल्ली में पहला मामला है।
PM Modi का बड़ा खुलासा: ऑपरेशन सिंदूर पर इन तीन देशों ने दिया पाकिस्तान का साथ – संसद में बताया नाम
मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी धीरज कंसल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाराखंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिला सुसाइड नोट, किसी को ठहराया नहीं जिम्मेदार
पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें धीरज ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। यही नोट उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर भी मिला है।
धीरज जिस होटल में ठहरा था, वहां के स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़ी और जानकारियां सामने आ सकें। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हीलियम गैस का सिलेंडर धीरज तक कैसे पहुंचा और उसने इसे कहां से खरीदा।