पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। यह कार्रवाई सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन महादेव का हिस्सा है, जो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता: 25 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचेगी अमेरिकी टीम, छठे दौर की वार्ता पर टिकी निगाहें

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि भारतीय सेना ने एलओसी पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए ढेर कर दिया। सटीक गोलाबारी से उनके नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया।

सेना ने मौके से तीन हथियार बरामद किए हैं। इस अभियान में सेना की खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की समन्वित खुफिया जानकारी की अहम भूमिका रही, जिसके चलते यह कार्रवाई सफल रही।

घटना पुंछ जिले के कसलीयां क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास हुई, जहां आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने त्वरित घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया।

फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। सेना ने साफ किया है कि जब तक क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं हो जाता, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि भारतीय सेना हर प्रकार की घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share.
Exit mobile version