वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐतिहासिक पहल करते हुए आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच 37 साल से जारी विवाद को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई है। शुक्रवार को ट्रम्प की मौजूदगी में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और आर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे थे:वायुसेना चीफ बोले- PAK को भारी नुकसान पहुंचाया
समझौते के तहत दोनों देशों ने एक ट्रांजिट कॉरिडोर बनाने पर सहमति जताई है, जिसे “ट्रम्प रूट फॉर इंटरनेशनल पीस एंड प्रॉस्पेरिटी” नाम दिया गया है। यह कॉरिडोर अजरबैजान को उसके नखचिवान एंक्लेव इलाके से जोड़ेगा, जो आर्मेनिया से होकर गुजरेगा।
दोनों नेताओं ने ट्रम्प और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।
इस मौके पर ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने एक बार भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े संघर्ष को भी रुकवाया था। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक गंभीर टकराव में उलझे हुए थे, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप कर हालात संभाले।
आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शांति कराने के अलावा ट्रम्प का दावा है कि वह अब तक दुनिया के 6 अन्य युद्ध खत्म करवाने में भी भूमिका निभा चुके हैं।