कीव/नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर लंबी बातचीत की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के चलते, 12 से 15 अगस्त तक नई दिल्ली की ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद

जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमलों की जानकारी दी। उन्होंने खास तौर पर जापोरिझिया में बस स्टेशन पर हुए ताजा हमले का जिक्र किया, जिसमें रूस ने जानबूझकर शहर पर बमबारी की थी। इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत उनके शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है और इस बात से सहमत है कि यूक्रेन से जुड़े हर निर्णय में यूक्रेन की भागीदारी अनिवार्य होनी चाहिए।

Share.
Exit mobile version