पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अपने करीबी रणनीतिक साझेदार देश अमेरिका की धरती से परमाणु हथियारों को लेकर एक भड़काऊ बयान दिया है, जिस पर भारत ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

अमेरिका की धरती से पाक सेना प्रमुख का परमाणु बयान, भारत ने बताया गैर-जिम्मेदाराना

मुनीर ने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सिर्फ ‘निवारक’ (रोकने वाले) नहीं, बल्कि ‘सक्रिय प्रतिरोध’ (active deterrence) के लिए हैं। उनके इस बयान को भारत के खिलाफ एक अप्रत्यक्ष धमकी के रूप में देखा जा रहा है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बयान को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बताया है। मंत्रालय ने कहा कि यह बयान एक ऐसे देश के सेना प्रमुख की तरफ से आया है, जिसका आतंकवाद को समर्थन देने का लंबा इतिहास रहा है। भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी धमकियों से वह किसी भी सूरत में नहीं झुकेगा और अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है।

विश्लेषकों का मानना है कि मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पहले से ही काफी तनावपूर्ण हैं। इस बयान से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तल्खी और बढ़ने की आशंका है।

Share.
Exit mobile version