भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के करियर पर बड़ा खुलासा किया है। लाड ने कहा है कि पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को खुद ही बर्बाद किया है। उन्होंने शॉ के खराब चयन और अनुचित व्यवहार को इसका मुख्य कारण बताया।
धराली आपदा में भारतीय सेना का बड़ा योगदान, कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवान मोर्चे पर
दिनेश लाड, जिन्होंने पृथ्वी शॉ को काफी करीब से खेलते हुए देखा है, ने एक इंटरव्यू में कहा कि शॉ में टैलेंट की कोई कमी नहीं थी। “वह एक बेहतरीन खिलाड़ी था, उसमें भविष्य का सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता थी। लेकिन उसने गलत चीजों को चुनना शुरू कर दिया,” लाड ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि शॉ ने अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया और अनुशासनहीनता के कारण अपने करियर से खिलवाड़ किया।
लाड के अनुसार, “क्रिकेट में टैलेंट के साथ-साथ अनुशासन और कड़ी मेहनत भी बहुत जरूरी है। अगर आप अपने खेल के प्रति ईमानदार नहीं हैं, तो कोई भी आपको सफल नहीं बना सकता। शॉ के मामले में यही हुआ।”
पृथ्वी शॉ को एक समय भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जाता था। उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया था और अंडर-19 विश्व कप में भारत को खिताब भी जिताया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन लगातार गिरता रहा है, और वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनका नाम अक्सर मैदान के बाहर की गतिविधियों और फिटनेस संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा में रहा है।