बेंगलुरु। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए थे और उसे भारी नुकसान पहुंचाया था।
उत्तरकाशी के धराली हादसे का चौथा दिन: 100 से ज्यादा लोग लापता, रेस्क्यू में और 4 दिन लगने की आशंका
एपी सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर में हमले से पहले और बाद की तस्वीरें स्पष्ट रूप से यह साबित करती हैं कि वहां कुछ भी शेष नहीं बचा था। उन्होंने कहा, “ये तस्वीरें सिर्फ सैटेलाइट से ही नहीं, बल्कि लोकल मीडिया ने भी तबाह हुई इमारतों के अंदर की तस्वीरें दिखाईं थीं।”
ऑपरेशन सिंदूर की प्रमुख तिथियां
-
7 मई: आधी रात डेढ़ बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
-
इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया।
-
पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के अनुसार, अटैक कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में किए गए।
-
इसमें लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना भी निशाने पर था।