श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल में जारी एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शामिल हैं। दोनों शुक्रवार को मुठभेड़ में घायल हुए थे और इलाज के दौरान शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान, 5 लड़ाकू विमान मार गिराए: वायुसेना प्रमुख

1 अगस्त से जारी ऑपरेशन अखल


यह ऑपरेशन 1 अगस्त से चल रहा है और आज इसका नौवां दिन है। 2 अगस्त को इस अभियान में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। अब तक 9 जवान घायल हो चुके हैं, जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया है।

मारे गए आतंकी की पहचान


2 अगस्त की सुबह मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर डार के रूप में हुई थी, जो C-कैटेगरी का आतंकी था। वह उन 14 स्थानीय आतंकियों की सूची में शामिल था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। उसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और गोला-बारूद बरामद हुआ था।

संयुक्त बलों की कार्रवाई


ऑपरेशन अखल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF संयुक्त रूप से अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा बलों को आशंका है कि जंगल में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं। दोनों ओर से फायरिंग लगातार जारी है।

Share.
Exit mobile version