नई दिल्ली। संसद में चल रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बहस के बीच कांग्रेस खुद अंदरूनी कलह की चपेट में आ गई है। एक तरफ जहां पार्टी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है, वहीं उसके अपने ही नेता पार्टी लाइन से अलग सुर में नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ नेता शशि थरूर की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, तो दूसरी ओर सांसद मनीष तिवारी की सोशल मीडिया पोस्ट ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि वह और शशि थरूर संसद की बहस में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे। तिवारी की इस पोस्ट को राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
श्रीनगर में सेना का बड़ा एक्शन : लिडवास में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकी ढेर
इस घटनाक्रम ने भारतीय जनता पार्टी को भी कांग्रेस पर हमले का नया मौका दे दिया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब विपक्षी दल खुद एकजुट नहीं हैं, तो वे सरकार को कैसे घेर पाएंगे।
उधर, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी के अंदर हाल ही में लिए गए कुछ फैसलों से कई वरिष्ठ नेता असहज महसूस कर रहे हैं। थरूर और तिवारी दोनों पहले भी पार्टी लाइन से अलग राय रखने के लिए जाने जाते रहे हैं।
औसानेश्वर मंदिर में करंट से मची भगदड़, 2 की मौत, 29 श्रद्धालु घायल