बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं से भरे औसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। रविवार देर रात करीब 2:30 बजे जलाभिषेक के दौरान अचानक बिजली का करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 29 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल — करंट की अफवाह से मची अफरा-तफरी

सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी, त्रिवेदीगंज, कोठी सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार (35) के रूप में हुई है।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने हादसे की वजह बताते हुए कहा कि कुछ बंदरों के बिजली के तार पर कूदने से तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इससे पूरे शेड में करंट फैल गया। करंट लगते ही श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी में कई लोग एक-दूसरे पर गिरकर कुचल गए।

मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल — करंट की अफवाह से मची अफरा-तफरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही प्रशासन को सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।A

Share.
Exit mobile version