सोची (रूस), 4 अगस्त 2025। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रविवार को यूक्रेन ने रूस के सोची स्थित एक ऑयल डिपो पर ड्रोन से हमला किया, जिससे डिपो में भीषण आग लग गई। हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और आसमान में घना काला धुआं फैल गया।

ओडिशा नाबालिग हत्याकांड, डिप्टी CM बोले- विपक्ष राजनीति न करें

ड्रोन मलबे से भड़की आग


रूसी क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने जानकारी दी कि ड्रोन का मलबा एक तेल टैंक से टकरा गया, जिससे आग लग गई। इस भीषण आग को काबू में करने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। आग पर काबू पाने की कोशिशें घंटों तक जारी रहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमाके का वीडियो


सोशल मीडिया पर धमाके और आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि डिपो से काले धुएं के घने गुबार उठ रहे हैं। घटनास्थल के पास मौजूद दो रूसी लड़कियां वीडियो बनाते हुए भी नजर आईं। इन दोनों के साथ एक युवक भी मौजूद था, जो बैकग्राउंड में देखा गया।

Share.
Exit mobile version