मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक भावुक और अहम क्षण देखने को मिला, जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे छह साल बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया

मराठी में बात करने पर छात्र की पिटाई, सिर पर मारी हॉकी स्टिक; MNS ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी में आने का निमंत्रण भी दिया। बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे 2012 में मातोश्री गए थे, जब बालासाहेब ठाकरे बीमार थे।

इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। 5 जुलाई को वर्ली डोम में आयोजित रैली में भी 20 साल बाद उद्धव और राज एक मंच पर नजर आए थे, जहां दोनों नेताओं ने साथ मिलकर राजनीति करने के संकेत दिए थे।

Share.
Exit mobile version