बेंगलुरु, 3 अगस्त 2025 // पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जनता दल सेक्युलर (JDS) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को नौकरानी से दुष्कर्म के मामले में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने रेवन्ना पर 11.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से 11.25 लाख रुपये पीड़िता को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

प्रेमानंद महाराज के विवादित बयान पर बढ़ा बवाल, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आईं समर्थन में

MP/MLA मामलों की विशेष अदालत के जज संतोष गजानन भट द्वारा यह सजा सुनाए जाने के बाद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की अग्रहारा सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया, जहां वह अब कैदी नंबर 15528 के रूप में दर्ज हैं।

जेल अधिकारियों के अनुसार, सजा सुनाए जाने के बाद रेवन्ना का मेडिकल चेकअप कराया गया, जिसमें वह मेडिकल स्टाफ के सामने फूट-फूट कर रोते नजर आए। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की। चेकअप के बाद उन्हें जेल लाकर कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बैरक में रखा गया है।

रेवन्ना ने शनिवार की रात जेल में अपनी पहली रात कैदी के रूप में गुजारी, जो बेहद तनावपूर्ण रही।
यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ था, और कोर्ट के फैसले के बाद इसे लेकर प्रदेश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।

Share.
Exit mobile version