वाशिंगटन, 31 जुलाई। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित नेवल एयर स्टेशन लेमूर (NAS Lemoore) के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अमेरिकी नौसेना का अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहा और पूरी तरह सुरक्षित है।

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, नकदी बरामदगी मामले में महाभियोग की आशंका

पायलट ने दिखाई सतर्कता, बड़ा हादसा टला

NAS लेमूर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि हादसा बीते शाम को हुआ। विमान दुर्घटना के समय पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए खुद को इजेक्ट कर लिया। हादसे में किसी अन्य व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जांच के आदेश जारी

नौसेना ने इस विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जांच इस बात का पता लगाएगी कि विमान क्रैश का कारण तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण।

F-35 विमान की विशेषता

गौरतलब है कि F-35 अमेरिकी वायुसेना का एक अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसे कई उच्च तकनीकी क्षमताओं से लैस किया गया है। इस विमान का उपयोग न केवल अमेरिका बल्कि कई सहयोगी देश भी करते हैं।

Share.
Exit mobile version