नई दिल्ली। अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने का दुर्लभ अनुभव साझा करते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय नागरिक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का प्रेरणादायक बयान अब NCERT की कक्षा 5वीं की किताब का हिस्सा बन गया है। उनका यह कथन ‘एनवायर्नमेंटल स्टडीज’ विषय की किताब के “अवर शेयर्ड होम” अध्याय में शामिल किया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान फिसला, तीन टायर फटे, रनवे क्षतिग्रस्त
शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने के अनुभव को साझा करते हुए कहा था –
“पृथ्वी पूरी एक दिखती है। स्पेस से कोई बॉर्डर नहीं दिखते। ऐसा लगता है कि कोई राज्य नहीं है, कोई देश नहीं है। हम सभी मानवता का हिस्सा हैं और पृथ्वी हमारा साझा घर है।”
उनका यह विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई एक खास बातचीत का हिस्सा है, जिसे अब स्कूली शिक्षा का भाग बनाकर बच्चों को एकता और वैश्विक नागरिकता की भावना से जोड़ने की कोशिश की गई है।
बता दें कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 15 जुलाई 2025 को अपना 18 दिन का अंतरिक्ष मिशन पूरा किया था और इसके साथ ही वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए थे। उनका यह मिशन न केवल भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक मील का पत्थर है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन चुका है।