मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एअर इंडिया की फ्लाइट AI2744, जो कोच्चि से मुंबई आ रही थी, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। यह घटना सुबह 9:27 बजे हुई, जब मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते रनवे पर फिसलन हो गई थी। विमान रनवे से करीब 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया।

मोहाली इंटेलिजेंस मुख्यालय हमला: रिंदा समेत 3 आतंकी घोषित होंगे भगौड़े

हादसे में विमान के दाहिने इंजन के नैसेल (कवच) को नुकसान पहुंचा है, वहीं विमान के तीन टायर फट गए। घटना के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल की निगरानी में विमान को पार्किंग एरिया तक लाया गया, जहां सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 09/27 क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद रनवे पर फ्लाइट्स की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

इस दुर्घटना में रनवे के किनारे लगे तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं हैं। रनवे की मरम्मत और मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी और DGCA ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि अन्य फ्लाइट्स को वैकल्पिक रनवे पर डायवर्ट किया जा रहा है।

मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार हो रही बारिश के कारण यात्री परेशान हैं, और उड़ानों में देरी की भी सूचना मिल रही है।

Share.
Exit mobile version