ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान F-7 BGI, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 164 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

मोहाली इंटेलिजेंस मुख्यालय हमला: रिंदा समेत 3 आतंकी घोषित होंगे भगौड़े

हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र मौजूद थे। घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 60 से ज्यादा लोगों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर किया गया है। उत्तरा मेडिकल कॉलेज में भी कई घायलों का इलाज जारी है।

इस दुर्घटना का एक बेहद विचलित कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायलों को हाथ ठेलों पर अस्पताल ले जाते देखा गया। वहीं, कई बच्चों को हेलिकॉप्टर से मेडिकल सुविधाओं तक पहुंचाया गया।

Share.
Exit mobile version