कोलकाता। आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना को आज एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने कोलकाता में मशाल रैली निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी और न्याय की मांग दोहराई।
ट्रम्प ने कराई आर्मेनिया-अजरबैजान में शांति, 37 साल पुराना विवाद हुआ खत्म
CBI जांच पर सवाल
पीड़िता के लिए लड़ रहे संगठन अभया मंच के डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि CBI मामले में बड़ी साजिश की बात कह रही है, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई है। उन्होंने सवाल उठाया, “एक साल बाद भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट क्यों दायर नहीं हुई? यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं था, लेकिन CBI अब तक किसी दूसरे आरोपी का पता नहीं लगा सकी।”
घटना का बैकग्राउंड
8-9 अगस्त 2024 की रात को आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 10 अगस्त को सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। 20 जनवरी 2025 को कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई।