मुंबई, 4 अगस्त 2025। मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर कबूतरों को दाना खिलाने पर बॉम्बे हाई कोर्ट के प्रतिबंध के बाद अब इस आदेश के उल्लंघन पर सख्ती शुरू हो गई है। इसी क्रम में माहिम पुलिस ने कबूतरों को दाना डालने के मामले में पहली एफआईआर दर्ज की है।
भारत ने द ओवल टेस्ट 6 रन से जीता, सीरीज 2-2 से बराबर – मोहम्मद सिराज बने जीत के हीरो
जानकारी के अनुसार, माहिम के एलजी रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति कार के भीतर से कबूतरों को दाना डालता हुआ नजर आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, लेकिन कार की नंबर प्लेट साफ दिखाई नहीं देने के कारण आरोपी की पहचान नहीं हो सकी।
माहिम पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 270 (संक्रामक रोग फैलाने वाले कृत्य) और धारा 223 (नियमों का उल्लंघन) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।