भुवनेश्वर। बालासोर में यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत के मामले में पूरे ओडिशा में जनाक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को कांग्रेस सहित आठ विपक्षी दलों के आह्वान पर Odisha Band : बुलाया गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

अंतरिक्ष से लौटे लखनऊ के एस्ट्रोनॉट Shubhanshu Shukla की भावुक वापसी, परिवार से मिलकर छलके जज़्बात

भद्रक में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोक दिया और चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। इसके कारण हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, भुवनेश्वर में बसों का चक्काजाम किया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे।

प्रदर्शन के दौरान आसपास की दुकानें बंद रहीं और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मयूरभंज समेत राज्य के कई जिलों में भी सड़कों पर उतरकर लोगों ने प्रदर्शन किया।

इस बंद में कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी (CPI-M), बीजू जनता दल (BJD), सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

Share.
Exit mobile version