चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई विदेशी मीडिया संस्थानों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए और भ्रामक खबरें चलाईं।

गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या

डोभाल ने स्पष्ट किया कि विदेश मीडिया ने नुकसान का कोई प्रमाण या सैटेलाइट इमेज दिखाने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा, “किसी ने कोई फोटो नहीं दिखाया, न ही यह बताया कि आखिर कौन सा नुकसान हुआ। केवल बातें और कयास लगाए गए।”

NSA डोभाल IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कार्रवाई को लेकर कुछ एजेंडा चलाने की कोशिश होती है, लेकिन सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता। उनके इस बयान को ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चाओं के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

Share.
Exit mobile version