दिल्ली। राजधानी के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सीलमपुर स्थित जनता कॉलोनी की गली नंबर-5 में चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक साल के बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए।

अहमदाबाद विमान हादसे की शुरुआती रिपोर्ट जारी, दोनों इंजन बंद होने से हुआ था भीषण हादसा

जानकारी के मुताबिक, इमारत में 10 लोगों का एक ही परिवार रहता था। सुबह करीब 7 बजे इमारत के गिरने की सूचना पुलिस और राहत दल को दी गई। मौके पर पहुंची टीमों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

इमारत के सामने रहने वाले अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि जैसे ही इमारत ढही, उसका मलबा उनके घर पर भी गिरा। इस हादसे में वे भी घायल हो गए।

मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने इलाके को सील कर मलबा हटाने और आसपास के मकानों की जांच का काम शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में इमारत की जर्जर हालत को हादसे की वजह माना जा रहा है।

Share.
Exit mobile version