अहमदाबाद। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को 15 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक की। रिपोर्ट के अनुसार हादसा विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो जाने से हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया कि टेकऑफ के तुरंत बाद एक-एक कर दोनों फ्यूल स्विच बंद हो गए, जिससे दोनों इंजन भी बंद हो गए। इस दौरान कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट ने दूसरे से सवाल किया—”क्या तुमने स्विच बंद किया?” इस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया—”नहीं।”
गौरतलब है कि 12 जून को दोपहर 1:38 बजे फ्लाइट ने अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और महज दो मिनट बाद 1:40 बजे 200 फीट की ऊंचाई पर एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई। इस भयावह हादसे में 241 यात्री और क्रू मेंबर्स समेत कुल 270 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बच पाया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों इंजन बंद होने के बाद पायलटों ने इंजन को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन विमान बेहद कम ऊंचाई पर था। इस वजह से इंजनों को दोबारा ताकत पाने का समय नहीं मिल सका और विमान क्रैश हो गया।
रिपोर्ट में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उड़ान के दौरान दोनों फ्यूल स्विच किस वजह से बंद हुए। इसके अलावा मौसम, बर्ड हिट या किसी साजिश की कोई आशंका सामने नहीं आई है।
AAIB की इस प्रारंभिक रिपोर्ट में बोइंग 787-8 विमान या GE GEnx-1B इंजन को लेकर किसी तरह की तत्काल चेतावनी या कार्रवाई की सिफारिश नहीं की गई है। हादसे की विस्तृत जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट बाद में जारी की जाएगी।