मुंबई। भाजपा नेता और राज्य के मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ टिप्पणी कर दी। राणे ने कहा कि वे हिंदुओं के वोट से विधायक बने हैं, गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने उन्हें वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा – “अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा, तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करूंगा? ये लोग हरे सांप हैं। मुंबई का DNA हिंदू है।”

नितेश राणे बोरीवली में महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के 33.94 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उनकी यह टिप्पणी हाल ही में मनसे नेता जावेद शेख के बेटे द्वारा एक मराठी इन्फ्लुएंसर से दुर्व्यवहार के विवाद के बीच सामने आई है।

राणे के बयान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहर फैलाने वाला बताया है।

NSA अजित डोभाल का बयान- ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मीडिया के दावे बेबुनियाद

Share.
Exit mobile version