नई दिल्ली। संसद भवन में आज एक देश-एक चुनाव को लेकर संविधान के 129वें संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बैठक में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ और पूर्व CJI जस्टिस जगदीश सिंह खेहर कमेटी के समक्ष अपने सुझाव रखेंगे।
बैठक में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, संबित पात्रा समेत JPC के अन्य सदस्य शामिल हुए हैं। समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी हैं। यह 39 सदस्यीय समिति बिल पर गहन मंथन कर रही है।
गौरतलब है कि 129वें संविधान संशोधन बिल संसद में पेश किया जा चुका है। इस बिल पर विभिन्न पक्षकारों और विशेषज्ञों की राय लेने और सुझाव एकत्र करने के लिए JPC गठित की गई है। समिति का काम व्यापक विचार-विमर्श कर सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपना है।
अब तक कमेटी की चार बैठकें हो चुकी हैं और यह बैठक एक देश-एक चुनाव के क्रियान्वयन की दिशा में अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि आज की चर्चा के बाद बिल पर और ज्यादा स्पष्टता आएगी।