गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी।

यह घटना गुरुवार को सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेस-2 इलाके में हुई। परिजनों के मुताबिक राधिका ने कुछ महीने पहले टेनिस एकेडमी शुरू की थी। पिता ने एकेडमी खोलने के लिए करीब सवा करोड़ रुपये दिए थे। एक महीने बाद ही पिता बेटी पर एकेडमी बंद करने का दबाव बनाने लगे।

दिल्ली-NCR में तेज बारिश से तबाही के हालात, सड़कों पर बहता पानी

करीब 15 दिनों से घर में लगातार तनाव और झगड़े का माहौल था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका की एकेडमी से अच्छी कमाई हो रही थी। लोगों द्वारा पिता पर “बेटी की कमाई खाने” के ताने कसे जाने से भी वह परेशान था।

गुरुवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में आरोपी पिता ने राधिका पर पिस्तौल से गोलियां चला दीं। मौके पर ही राधिका की मौत हो गई।

Share.
Exit mobile version