कोरबा – जिला परिवहन कार्यालय कोरबा अपने कार्य के लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। फर्जीवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें विभागीय कार्य एवं जिम्मेदार परिवहन अधिकारी की दक्षता एवं कार्यशैली पर हर कोई प्रश्न लगा सकता है।

RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बरकरार रखा, EMI और लोन की ब्याज दरों में नहीं होगा बदलाव

ताजा मामला मृत व्यक्ति के वाहन को फाइनेंसर के साथ मिलकर तीसरे व्यक्ति को विक्रय करने का है जिससे न सिर्फ शासन के नियमों की अनदेखी की गई है बल्कि शासन को मिलने वाले राजस्व पर भी बट्टा लगाने का काम विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया है।

इस पूरे काम में कथित आरटीओ एजेंट की भी मिली भगत है जिसका कार्यालय के अधिकांश कार्यों में दखल भी देखा जा सकता है जिसका संबंध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी है, इसी जान पहचान का फायदा उठाते हुए दस्तावेज तैयार किया गया है।

इस पूरे मामले का दस्तावेजीय प्रमाण है जो कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा कर रहा है जिसमें डीटीओ, शाखा प्रभारी, कथित आरटीओ एजेंट और फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के मिले होने को संभावना है। इस पूरे मामले की जल्द ही शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने मांग की जाएगी।

Share.
Exit mobile version