बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान पर उनका नाम लिए बिना तीखा जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जो 10वें स्थान से टॉप 5 में पहुंच चुकी है और जल्द ही टॉप 3 में होगी। उन्होंने कहा, “ये ताकत हमें रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति से मिली है। आज देश की उपलब्धियों का परचम आसमान में लहरा रहा है।”

मोदी बेंगलुरु में, 3 वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई:मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया

गौरतलब है कि 31 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाते हुए भारत और रूस को “डेड इकोनॉमी” कहा था और तंज कसते हुए कहा था, “भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों की क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है, जिन्होंने आतंकियों और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय देश की उन्नत तकनीक और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को दिया। मोदी ने कहा, “इस उपलब्धि में बेंगलुरु के युवाओं का योगदान सराहनीय है।”

Share.
Exit mobile version