उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी कटघोरा विकासखण्ड शाखा समिति का गठन

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर बसंतगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा वाहन के ब्रेक फेल होने या फिसलन के कारण हो सकता है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

Share.
Exit mobile version