नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। मानसून सत्र में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए।

जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद: CJI बी.आर. गवई ने खुद को सुनवाई से किया अलग, महाभियोग की सिफारिश को दी जा रही है कानूनी चुनौती

राहुल गांधी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प अब तक 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है। वह कौन होते हैं ऐसा करने वाले? यह भारत का अंदरूनी मामला है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द नहीं बोल रहे। उन्हें सिर्फ विदेश यात्राओं का शौक है, देश की विदेश नीति की उन्हें कोई परवाह नहीं है।”

राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की विदेश नीति को पूरी तरह ‘बर्बाद’ कर दिया है। उन्होंने कहा, “आप उंगलियों पर भी नहीं गिन सकते कि आज दुनिया में कितने देश भारत के साथ खड़े हैं। किसी ने हमारा समर्थन नहीं किया है। यह केवल सीजफायर का मुद्दा नहीं है, रक्षा, रक्षा उत्पादन और ऑपरेशन सिंधुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर हम संसद में चर्चा चाहते हैं।”

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता कराने की बात कही थी। अब इस पर चुप रहकर प्रधानमंत्री देश की संप्रभुता और प्रतिष्ठा से समझौता कर रहे हैं।

Share.
Exit mobile version