उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से मची भीषण तबाही के बीच भारतीय सेना एक बार फिर जीवन रक्षक बनकर सामने आई है। 14 राजपुताना राइफल्स (RAJRIF) के कमांडिंग अफसर कर्नल हर्षवर्धन खुद 150 जवानों के साथ मंगलवार दोपहर से राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं।
“हर नागरिक तक पहुंचना है हमारा संकल्प”
कर्नल हर्षवर्धन ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “जब तक अंतिम नागरिक भी सुरक्षित नहीं निकल जाता, हमारा अभियान जारी रहेगा।” उनका नेतृत्व और सैनिकों का समर्पण वहां फंसे लोगों के लिए सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि जीवित रहने की उम्मीद बन गया है।
सेना के जवान बिना थके, बिना रुके लगातार मलबा हटाने, घायलों को सुरक्षित निकालने और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन सेना के इस साहसिक प्रयास की सराहना कर रहे हैं।