नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन इन दिनों अपने एक चौंकाने वाले खुलासे को लेकर चर्चा में हैं। स्विट्जरलैंड में 8 अगस्त को आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लेपर्ड पुरस्कार से सम्मानित होने के दौरान एम्मा ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें एक दिन के डेट के लिए फोन किया था।

We are the boss of all’, टैरिफ वार के बीच राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में ट्रंप को दिया करारा जवाब

एम्मा के अनुसार, यह कॉल ठीक उसी दिन आया था, जिस दिन उनका अपने पति केनेथ ब्रानघ से तलाक फाइनल हुआ था। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय एम्मा एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। अचानक उनके फोन पर कॉल आया और सामने से आवाज आई – “हैलो, मैं डोनाल्ड ट्रंप बोल रहा हूं।”

शुरुआत में एम्मा को लगा कि यह कोई मजाक है। उन्होंने पूछा, “मैं आपकी कैसे मदद कर सकती हूं?” इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर वह उनके किसी खूबसूरत स्थान पर ठहरें और साथ में डिनर करें। एम्मा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “ये बहुत अच्छा है, थैंक्यू सो मच, मैं आपसे फिर बात करती हूं।”

एम्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर मैंने उनका प्रस्ताव मान लिया होता, तो शायद अमेरिकी इतिहास की दिशा बदल सकती थी।” इस खुलासे के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

Share.
Exit mobile version