दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट XFG ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में अब तक 206 XFG के केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (89) में हैं, फिर पश्चिम बंगाल (49), तमिलनाडु, केरल, गुजरात और दिल्ली में भी केस मिले हैं। अकेले मई महीने में 159 नए केस आए थे।

ओडिशा सेक्सुअल हैरेसमेंट केस, पीड़ित 95% झुलसी:वेंटिलेटर पर

XFG वेरिएंट मध्य प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा है। AIIMS भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 63% से ज्यादा केस XFG वेरिएंट के हैं। यहां कुल 44 में से 28 सैंपलों में XFG वेरिएंट पहचाना गया है।

 

कोरोना का XFG वेरिएंट सबसे पहले कनाडा में पाया गया था और अब तक भारत समेत 38 देशों में फैल चुका है। कोविड के दूसरे वेरिएंट की तरह ही इससे भी सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और बिमार लोगों को है।

Share.
Exit mobile version