मुंबई, 8 जुलाई 2025। बॉलीवुड की क्वीन और अब संसद तक का सफर तय कर चुकीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राजनीति में अपने शुरुआती अनुभवों को लेकर बेबाकी से विचार साझा किए। कंगना ने स्वीकार किया कि राजनीति उनके लिए एक बिल्कुल अलग दुनिया है, जिसका अनुभव करना अभी सीख रही हैं।

मुर्शिदाबाद में फर्जी आधार कार्ड फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ा गिरोह सक्रिय होने की आशंका

कंगना ने कहा—

“मुझे इसकी आदत पड़ रही है। मैं यह नहीं कहूंगी कि इसमें मजा आ रहा है। यह समाज सेवा जैसा काम है और यह मेरा बैकग्राउंड कभी नहीं रहा। मैंने लोगों की सेवा के बारे में नहीं सोचा था।”

उन्होंने बताया कि जनता उनसे रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान की उम्मीद करती है—

“कोई नाली की शिकायत लेकर आता है, कोई टूटी सड़कों की। मैं कहती हूं कि यह राज्य सरकार का मामला है, लेकिन लोग कहते हैं—‘आपके पास पैसा है, आप अपना पैसा खर्च करो।’”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भविष्य में खुद को भारत की प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं, तो कंगना ने साफ कहा—

“मुझे नहीं लगता कि मैं प्रधानमंत्री बनने के योग्य हूं। न ही मेरा इसमें कोई झुकाव है। मैंने बहुत स्वार्थी जीवन जिया है। बड़ा घर, बड़ी कार, हीरे की जूलरी, अच्छी लाइफस्टाइल—मुझे हमेशा यही सब पसंद रहा है।”

Share.
Exit mobile version