नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची की स्क्रीनिंग को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ा बयान जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह कवायद सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे देश में चरणबद्ध ढंग से चलेगी।
ECI ने कहा है कि इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में कोई गैर भारतीय नागरिक शामिल न रहे। इसके लिए हर राज्य में घर-घर जाकर वोटर्स की पुष्टि की जाएगी।
आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बिहार के बाद यह प्रक्रिया उन राज्यों में की जाएगी जहां 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी शामिल हैं।
सबसे बड़ी चुनौती असम और पश्चिम बंगाल में मानी जा रही है। यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर पहले से राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में इस स्क्रीनिंग को लेकर यहां विशेष निगरानी रखी जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार में मतदाता सत्यापन अभियान को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे और इसे जनगणना की तरह एकतरफा कार्रवाई बताया था। वहीं चुनाव आयोग ने इसे पूरी तरह निष्पक्ष और लोकतांत्रिक प्रक्रिया करार दिया है।