मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दिल्ली से आगरा जा रही एक तेज रफ्तार इको कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार पिता, दो बेटों समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भीषण हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। कार में सवार घायल कई घंटे तक अंदर ही फंसे रहे। बाद में राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद विचलित कर देने वाली हैं। शव और घायल सड़क पर पड़े दिख रहे हैं। एक युवक की लाश कार की अगली सीट पर फंसी मिली, जिसके दोनों हाथ कार के बोनट पर फैले थे।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो अलग-अलग परिवारों के लोग शामिल हैं। एक शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।