परभणी (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के परभणी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे पथरी-सेलू रोड पर एक महिला ने चलती स्लीपर बस में बच्चे को जन्म दिया और कुछ देर बाद नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह की मौत का मामला – कार ड्राइवर NRI अमृतपाल सिंह गिरफ्तार
मृतक नवजात की मां की पहचान 19 वर्षीय ऋतिका ढेरे के रूप में हुई है। वह अल्ताफ शेख नामक युवक के साथ पुणे से परभणी जा रही थी। अल्ताफ खुद को महिला का पति बता रहा था। यात्रा के दौरान ऋतिका को लेबर पेन शुरू हो गया और उसने बस में ही बच्चे को जन्म दिया। इसके तुरंत बाद दोनों ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया।
बस के ड्राइवर ने जब खिड़की से कुछ फेंकने की बात पूछी तो शेख ने कहा कि उसकी पत्नी को उल्टी हुई थी। लेकिन इसी दौरान सड़क किनारे एक व्यक्ति ने यह पूरी घटना देख ली। जब वह पास पहुंचा, तो देखा कि वह नवजात बच्चा था, जिसकी मौत हो चुकी थी। उसने फौरन पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बस को रोककर तलाशी ली और दोनों को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर सकते थे, इसलिए उसे फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, ऋतिका और शेख परभणी के रहने वाले हैं और डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे। उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया, लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।