गांधीनगर, 30 जुलाई 2025 : तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने पूर्वोत्तर और पूर्वांचल में तेजी से बदल रही जनसंख्या संरचना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने असम, बंगाल जैसे राज्यों में हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव को ‘टाइम बम’ करार देते हुए इसे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया है।
PM Modi का बड़ा खुलासा: ऑपरेशन सिंदूर पर इन तीन देशों ने दिया पाकिस्तान का साथ – संसद में बताया नाम
गुजरात के गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रवि ने कहा कि भारत की परंपरा बाहरी आक्रमणों का डटकर मुकाबला करने की रही है, लेकिन जब बात अंदरूनी समस्याओं की आती है, तो इतिहास हमें दर्दनाक सबक देता है। उन्होंने 1947 के बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आंतरिक कमजोरी ने ही उस त्रासदी को जन्म दिया।
भाषा पर भी साधा निशाना
भाषाई विवादों पर बोलते हुए रवि ने कहा, “भारत में भाषा के नाम पर कड़वाहट फैलाना हमारी परंपरा नहीं है। तमिलनाडु में हिंदी विरोध की जो राजनीति हो रही है, वह एक तरह की भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने केंद्र सरकार पर बार-बार हिंदी थोपने का आरोप लगाया है। इस पृष्ठभूमि में राज्यपाल रवि का यह बयान राजनीतिक हलकों में नई बहस को जन्म दे रहा है।