नई दिल्ली, 20 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। सरकार जल्द ही योजना की 20वीं किस्त जारी करने जा रही है। लेकिन अगर आपने अब तक e-KYC नहीं करवाई है, तो आपके खाते में ₹2000 की किस्त इस बार नहीं आएगी।
जल्दबाज़ी में पत्नी को भूल गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वापस लौटकर लिया साथ
बिना e-KYC नहीं मिलेगी किस्त
सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अब बिना e-KYC किसी भी लाभार्थी को किस्त नहीं दी जाएगी, चाहे पिछली बार पैसा मिला हो या नहीं। पहले किसान यह सोचकर लापरवाह हो जाते थे कि किस्त तो अपने आप आ जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
क्या है e-KYC और क्यों है जरूरी?
e-KYC (Electronic Know Your Customer) का मतलब है आपके आधार की ऑनलाइन पुष्टि। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिले, जो इसके असली हकदार हैं। इससे फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।
कब आएगी अगली किस्त?
PM किसान योजना के तहत सरकार हर साल तीन किश्तों में कुल ₹6000 की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजती है। एक किस्त ₹2000 की होती है, जो हर चार महीने में दी जाती है। 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, ऐसे में जिन किसानों ने अब तक e-KYC नहीं कराई है, उन्हें तत्काल यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।