आरा (बिहार), 22 जुलाई 2025 — बिहार के आरा जिले में मंगलवार सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़े बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सशस्त्र बल बटालियन कर्मचारियों की कालोनी में हुई चोरी, सुरक्षा में हुई चूक?
STF को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा मर्डर केस से जुड़े तीन आरोपी — बलवंत, रवि रंजन और अभिषेक — बिहियां थाना क्षेत्र के कटिया रोड के पास छिपे हुए हैं। इसके बाद STF ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे ऑपरेशन चलाया और तीनों को घेर लिया।
टीम ने जब बदमाशों से आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बलवंत और रवि रंजन के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीसरे आरोपी अभिषेक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
STF ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान STF के दो जवान — रोहित कुमार और उत्तम कुमार — भी घायल हुए हैं। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या एक संगठित गिरोह द्वारा की गई थी। इस केस में शामिल आरोपियों की तलाश में लंबे समय से छापेमारी की जा रही थी। मारे गए चंदन मिश्रा के पिता ने एफआईआर में बलवंत का नाम नामजद आरोपी के रूप में दर्ज कराया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलवंत ने चंदन को 7 गोलियां मारी थीं, जबकि रवि रंजन ने 5 गोलियां चलाई थीं। यह वारदात आरा के पारस अस्पताल में हुई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।