नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा खुलासा किया है। आयोग ने कहा कि भले ही दिल्ली में विपक्ष इस प्रक्रिया का विरोध कर रहा है, लेकिन बिहार में जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के चलते, 12 से 15 अगस्त तक नई दिल्ली की ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद
चुनाव आयोग ने सोमवार को ऐसे वीडियो जारी किए, जिनमें कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एम) से जुड़े बिहार के पदाधिकारी SIR में पूरा सहयोग करते नजर आ रहे हैं। आयोग का कहना है कि इन दलों के स्थानीय पदाधिकारी मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दिल्ली में उनकी पार्टी नेतृत्व इस पर हल्ला बोल कर रही है।
इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मतदाता सूची में गड़बड़ियों के गंभीर आरोपों को लेकर लिए गए अपने सख्त फैसले को दोहराया। आयोग ने कहा कि राहुल गांधी के पास अब भी मौका है कि वह अपने आरोपों को शपथ पत्र के साथ प्रमाणित करें, अन्यथा देश से माफी मांगें।