जूनागढ़ (गुजरात), 20 जुलाई 2025 — केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गुजरात दौरे के दौरान शनिवार को एक अजीब स्थिति बन गई, जब वह अपनी पत्नी साधना सिंह को ही पीछे छोड़कर काफिले सहित राजकोट के लिए रवाना हो गए। फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी में मंत्री जी करीब एक किलोमीटर दूर पहुंच गए थे, तभी उन्हें याद आया कि उनकी पत्नी साथ नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत काफिले को यू-टर्न दिलवाया और मूंगफली शोध केंद्र के प्रतीक्षालय में बैठी पत्नी को लेकर वापस रवाना हुए।
शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ सोमनाथ मंदिर और गिर के सिंह दर्शन के बाद जूनागढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मूंगफली अनुसंधान केंद्र में किसानों और “लखपति दीदी” योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान वे मंच पर बार-बार घड़ी की ओर देखते नजर आए और कार्यक्रम के बाद कहा कि अगली बार फुर्सत से आएंगे।
कृषि मंत्री को राजकोट से रात 8 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी। रास्ता खराब होने की वजह से वे हड़बड़ी में निकल पड़े और पत्नी को भूल गए। याद आने पर उन्होंने पत्नी को फोन किया और फिर पूरे 22 गाड़ियों का काफिला लेकर वापस लौटे।
इस दौरे के दौरान शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत 10 लाख रुपये से अधिक सालाना कमाने वाली “लखपति दीदियों” की 50 प्रेरक कहानियों का संकलन भी जारी किया और संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया।