मॉस्को। रूस के अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। चीन की सीमा के पास टिंडा शहर के नजदीक एक रूसी यात्री विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं, जिनमें 5 बच्चे भी थे।
Indigo flight में उड़ान से ठीक पहले इंजन में लगी आग, 60 यात्रियों की जान बची
विमान का मलबा पहाड़ी इलाके में मिला
रूसी बचावकर्मियों को टिंडा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी क्षेत्र में विमान का मलबा मिला है। घटनास्थल दुर्गम और बर्फीले इलाके में होने के कारण राहत और बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।
रडार से संपर्क टूटने के बाद लापता हुआ विमान
लोकल इमरजेंसी मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह विमान खाबरोवस्क और ब्लागोवेशचेंस्क के रास्ते टिंडा जा रहा था, जो चीन की सीमा के पास स्थित है। टिंडा पहुंचने से कुछ समय पहले ही विमान रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया।
अंगारा एयरलाइंस का था विमान
अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि हादसे का शिकार हुआ विमान अंगारा एयरलाइंस का था। विमान में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या मौसम की वजह से। विमान दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है और एविएशन एक्सपर्ट्स हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।