पुरी (ओडिशा), 19 जुलाई 2025। ओडिशा के पुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 साल की एक नाबालिग लड़की को तीन लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। यह वारदात शनिवार को बायाबर गांव में उस वक्त हुई जब पीड़ित लड़की अपने दोस्त के घर जा रही थी।
तीनों आरोपियों ने रास्ते में उसे रोका और बेरहमी से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। झुलसी हुई हालत में छात्रा को AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना स्थल बालंगा थाने से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हमले के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन हमले के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।