नई दिल्ली, 29 जुलाई। संसद में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘महादेव’ को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह और राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विपक्ष पर करारा हमला भी बोला गया।
देवघर में भीषण सड़क हादसा: बस और गैस सिलेंडर वाहन में टक्कर, 5 कांवड़ियों की मौत, 20 से अधिक घायल
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “पहलगाम हमले में शामिल तीनों पाकिस्तानी आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया गया है।” उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “पाकिस्तान को क्लीनचिट देना देश के साथ गद्दारी है।”
शाह ने गिनाए सबूत
अमित शाह ने संसद में कहा –
-
आतंकियों के पास से पाकिस्तानी चॉकलेट, हथियार और राइफलें मिली हैं।
-
बैलेस्टिक रिपोर्ट, 6 वैज्ञानिकों की पुष्टि, और पाकिस्तानी वोटर आईडी से उनकी पहचान की गई है।
-
श्रीनगर में जब शव पहुंचे तो चार लोगों ने पहचाना कि यही हमलावर थे।
-
ऑपरेशन के बाद NIA ने आतंकियों को पनाह देने वालों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
विपक्ष पर तंज – “खुश क्यों नहीं हो रहे?”
शाह ने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनकर विपक्ष खुश होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये किस तरह की राजनीति है?”
प्रियंका गांधी का सवाल – “बैसरन घाटी में सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे?”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल पूछा कि “जब खतरे की आशंका थी, तब भी बैसरन घाटी, पहल्गाम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात क्यों नहीं था?” उन्होंने कहा कि “नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी है।