नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025। PM Modi ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए पाकिस्तान समर्थक देशों के नामों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई त्वरित और निर्णायक कार्रवाई को दुनिया के अधिकांश देशों ने समर्थन दिया, लेकिन तीन देश ऐसे थे जिन्होंने पाकिस्तान का खुला पक्ष लिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बीच कांग्रेस में घमासान, थरूर की चुप्पी और तिवारी की पोस्ट से मचा बवाल
प्रधानमंत्री ने कहा –
“भारत ने पहले कभी नहीं किया था जो इस बार किया गया। 22 मिनट में जवाब मिला, दुनिया ने देखा। लेकिन 193 देशों में से सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया – तुर्किए, अजरबैजान और चीन।“
पहला देश – तुर्किए
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि तुर्किए लंबे समय से पाकिस्तान का रणनीतिक सहयोगी रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा भारत में इस्तेमाल किए गए ड्रोन, तुर्किए से ही प्राप्त हुए थे। इसके अलावा मिसाइल तकनीक और पनडुब्बी सहयोग में भी तुर्किए की भूमिका सामने आई है। कश्मीर मसले पर भी तुर्किए ने अक्सर पाकिस्तान का साथ दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गरमाई बहस, राजनाथ बोले- आतंकियों से माताओं के सिंदूर का बदला लिया
दूसरा देश – अजरबैजान
पीएम मोदी ने अजरबैजान का नाम लेते हुए कहा कि इस देश ने भारत के जवाबी सैन्य हमले की निंदा की और पाकिस्तान के साथ खड़े रहने की बात कही। अजरबैजान ने कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को समर्थन दिया और वैश्विक मंचों पर भारत की कार्रवाई को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
तीसरा देश – चीन
चीन, जो पहले भी पाकिस्तान का रणनीतिक साझेदार रहा है, ने इस बार भी अपने पुराने रवैये को दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खत्म किया, तो पाकिस्तान ने चीन से मदद मांगी और चीन ने इस पर भारत की आलोचना करते हुए पाकिस्तान का समर्थन किया।