नई दिल्ली/बीजिंग, 19 जुलाई 2025। चीन ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। बीजिंग में आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है और पहलगाम में हुआ हमला बेहद निंदनीय है।
लिन जियान ने अपने बयान में कहा, “चीन आतंकवाद के किसी भी रूप का सख्त विरोध करता है और हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। चीन सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखने की अपील करता है।”
चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है। हालांकि, चीन ने अपने बयान में TRF का नाम नहीं लिया, न ही उसकी सीधी आलोचना की है, जिससे उसकी रणनीतिक चुप्पी पर सवाल उठने लगे हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि भले ही चीन ने इस बार हमला स्पष्ट रूप से निंदा किया हो, लेकिन आतंकवाद के विरुद्ध ठोस रुख अपनाने को लेकर उसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता अब भी स्पष्ट नहीं है।